
Good morning suvichar in hindi 2021
good morning suvichar in hindi on life, suvichar for Inspirational, good morning suvichar in hindi for college kids.
![]() |
मैले और गंदे कपड़े से यदि हमें शर्म आती है!
तो गंदे और मैले विचारो से भी हमें शर्माना चाहिए!
🌺🌸शुभ दिन🌸🌺
!!
ख़ुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए…..
वरना दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख़्स माहिर है…….!!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
कल्पना जीवन शक्ति है,
मगर लोग आज कल इसे सिर्फ अपनी राय बनाने के लिए ही उपयोग कर रहें है ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
जो सम्मान से कभी गर्वित नहीं होते,
अपमान से क्रोधित नहीं होते,
और..
क्रोधित होकर भी जो कभी
कठोर नहीं बोलते,
वास्तव में वे ही “श्रेष्ठ” होते हैं.
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
प्रेम” या “सम्मान” का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखिएगा,
जो आपके “मन” की भावनाओं को समझते हैं।
कहते है कि —-जलो वहाँ , जहाँ जरूरत हो।
क्योंकि “उजालों” में “चिरागों” के भी कोई मायने नहीं होते।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
न हमे कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए ,
एक चीज़ मांगते है रोज़ भगवान से,
सब लोंगो के चेहरे पे हर पल,
प्यारी सी मुस्कान चाहिये ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जाएगा..
फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा…
मायूस न होना इस बुरे वक्त से,
कल , आज है और आज, कल हो जाएगा ।।
सबका मंगल हो
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
जीवन का फ्यूज उड़ने से पहले, जीवन को यूज़ कर लो…
धीरज अपने लिए…
प्रेम दूसरों कर लिए…
और
करुणा सबके लिए ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
good morning suvichar new
आज का विचार
स्नान तन को
ध्यान मन को
दान धन को
योग जीवन को
प्रार्थना आत्मा को
व्रत स्वास्थ को
क्षमा रिश्तो को और
परोपकार किस्मत को
शुद्ध कर देता है।।
🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺
लगता था जिंदगी को…
बदलने में वक्त लगेगा…
पर क्या पता था…
बदला हुआ वक्त…
जिंदगी बदल देगा ।।।।
🌺🌸 मंगल दिवस 🌸🌺
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई
अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी
झुकना पड़ता है
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
हर किसी के पास दिन में 24 घंटे ही होते है,
अगर आप कुछ करना चाहते है तो पहले इसका सही उपयोग कीजिये।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
सब जाग रहे तू सोता रह
किस्मत को थामें रोता रह
कोई साथ नहीं चलने वाला,
तो उसकी राह में बैठकर
जो पास है वो भी खोता रह ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
सवाल ये नहीं…
रफ्तार किसकी कितनी है…
सवाल ये है…
के सलीक़े से कौन चलता है…!!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
good morning suvichar in hindi sms
जब तक तुम डरते रहोगे
तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले
कोई और लेता रहेगा
🌺🌸 सुप्रभातम 🌸🌺
“ज़िंदगी में हमेशा उनसे दूर रहना,
जो आप में वो कमी बताएँ, जो आप में है ही नहीं !!”
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं.
याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है
जब वो अपना सर झुकाता है. ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
खुद पर यकीन रखो ,
फिर भले ही कोई तुम पर यकीन रखे या ना रखे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता ,
तुम अगर खुद को यकीन दिलवा सके तो फिर सभी को यकीन दिलवा सकते हो ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
पहली नमस्कार उस परमात्मा को,
जिन्होंने हमें बनाया है,
दूसरी नमस्कार माता पिता को,
जिन्होंने हमें अपनी गोद में खिलाया है,
तीसरी नमस्कार गुरुओं को,
जिन्होंने हमको वेद और ज्ञान सिखाया है,
चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्कार आपको,
जिन्होंने हमें अपने साथ जुड़े रहने का मौका दिया है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
*अब कल के कौन ठिकाने हैं*,
☝ *ऊपर बैठा वो बाजीगर* ,
*जाने क्या मन में ठाने है*
*चाहे जितना भी जतन करे*
*भरने का दामन तारों से*,
*झोली में वो ही आएँगे*,
*जो तेरे नाम के दाने है*.””
🌺🌸 सुप्रभातम 🌸🌺
विश्वास है तो, मौन को भी समझ लिया जाता है।
परंतु। विश्वास के बिना, हर एक शब्द गलत समझ लिया जाता है।
“विश्वास रिश्ते की आत्मा है”
🌺🌸शुभ दिन🌸🌺
जब आप किसी को क्षमा कर रहे होते है
तब आप प्रेम कर रहे होते है,
और जब आप किसी से प्रेम करते है तो
ईश्वर बिन मांगे आप पर अपनी कृपा बनाये रखते है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
गुड मॉर्निंग सुप्रभात सुविचार
फिर से प्रयास करने से
मत घबराना
क्योंकि
इस बार शुरुआत शून्य से नहीं
अनुभव से होगी.!!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
खुद की समझदारी ही मायने रखती है,
वरना अर्जुन और दुर्योधन के गुरु एक ही थे ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
आजमाती है जिंदगी उसी को,
जो कठिन रास्तों पर चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसी की होती है,
जो सब खोकर भी मुस्कुराना जानता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
दो अक्षर की मौत
और तीन अक्षर के
जीवन में…
ढाई अक्षर के
दोस्त
बाजी मार जाते है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
दूसरों को नियंत्रित करने वाला व्यक्ति शक्तिशाली हो सकता है,
लेकिन जिस व्यक्ति ने स्वयं पर विजय प्राप्त कर ली हो,
वह उससे कहीं अधिक महान बलशाली होता है ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
🌺🌸बात सौ टके की 🌸🌺
बहुत मुश्किल नहीं है
जिंदगी की सच्चाई समझना
जिस तराजू पर दूसरों
को तोलते हैं,
उस पर कभी खुद
बैठ के देखिये ।।
जिंदगी में अच्छी संतान,
संपत्ति और सफलता पूण्य से मिलते है ,
आपको अहंकार न हो कि सब आपकी कमाई खाते है,
ये आपसे जुड़े हुए लोगों के पुण्य है जो आप कमा कर घर ला रहे है ।।
🌺🌸 सर्वे भवन्तु सुखीनः🌸🌺
वास्तव में कोई काम शुरू करने के लिये तो कोई ताकत चाहिए ही नहीं ।
काम शुरू करने के लिए सिर्फ चुनाव चाहिए ।।
पहले ताकत नहीं आती, पहले आता है चुनाव ।
सही चुनाव करलो , उसके बाद ताकत जहाँ से आनी होगी , आएगी ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
Good Morning Suvichar Hindi Standing | सुप्रभात सुविचार हिंदी स्टेटस
अपनी तुलना किसी से मत करना
जैसे चांद और सूरज की तुलना
नहीं की जा सकती
क्योंकि यह दोनों
अपने वक्त पर चमकते हैं ।।
🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺
जो शुद्ध होता है वो शांत होता है
और जो अशुद्ध होता है
उसे शुद्धता साबित करने के लिए
शोर मचाना पड़ता है …।।
🌺🌸 शुभ दिवस 🌸🌺
मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं ,
और जो दिल से दिया जा सकता है
वो हाथों से नहीं ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
जब तक रहेगी जिंदगी
फुर्सत न होगी काम से,
कुछ समय ऐसा निकालो
प्रेम कर लो राम से ।।
🌺🌸 जय श्री राम 🌸🌺
बहुत सरल लगता है मुझको
कोई कठिन ये कार्य नहीं है,
तुम्हारे प्रति मेरे प्रेम में,
तुम्हारी उपस्थिति अनिवार्य नहीं है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
हिसाब सिर्फ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है…
सबको खाली हाथ भेजा और खाली हाथ ही बुलाया है ।।
🌺🌸 आपका दिन शुभ हो 🌸🌺
अभिमान
तब आता है,
जब हमें लगता है कि
हमने कुछ किया है !
और
सम्मान
तब मिलता है,
जब दुनिया को लगता है कि
आपने कुछ किया है!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
If you happen to like this good morning suvichar in hindi please share it on fb whatsapp.
Leave a Reply